
औरंगाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदीन पर कार्यक्रमों की रही धूम। इस दौरान कहींं, वैक्सीनेशन तो कहीं, रक्तदान शिविर आयोजित किये गए और विभिन्न पार्टीयों व नेताओं ने जन्मदिन मनाई एवं बधाइयां दी। इसी सिलसिले में औरंगाबाद भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर के वार्ड नंबर 7 रामराज नगर में केक काटकर पीएम के जन्मदिन मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने देवी एवं हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की और दीप प्रज्वलित कर पीएम को दीर्घायु होने की कामना की गई। पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश ने विश्व पटल पर अपना नाम किया है। सेवा और समर्पण अभियान के तहत पार्टी 20 दिवसीय एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाएगी। यह 7 अक्तूबर को ख़त्म होगा। इस दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। पीएम मोदी ने गरीबों, शोषितों और वंचितों के अधिकारों को सदैव सर्वोपरि रखा है।
2 Comments