
औरंगाबाद। आदर्श आचार संहिता कानून की धज्जियां उड़ाते पकड़े गए तीन जिला पार्षद उम्मीदवार। यह मामला नबीनगर प्रखंड का है, जहां अंचलाधिकारी आलोक कुमार ने माली थाना के अंतर्गत जिला पार्षद उम्मीदवार खुशबू कुमारी सिंह, रेनू कुमारी गुप्ता एवं रिंकू सिंह को आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।
तीनों नामजद अभियुक्त जिला परिषद उम्मीदवार हैं जो बिना अनुमति के बैनर पोस्टर के साथ क्षेत्र भ्रमण करते पकड़े गए जिसमें आरोपी खुशबू कुमारी सिंह के विरुद्ध कांड संख्या 79/21 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है और एक स्कॉर्पियो जब्त किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जे एच 03 पी 5372 हैं। वहीं, रेनू कुमारी गुप्ता उर्फ रिंकू सिंह के विरुद्ध कांड संख्या 80/21 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इन तीनों का बैनर पोस्टर थाना क्षेत्र के अर्ध सरकारी भवन देव शरण उच्च विद्यालय पर सटा हुआ पाया गया। श्री कुमार ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने पर खैर नहीं होगी। बिना अनुमति के वाहनों पर बैनर, पोस्टर, स्टीकर, नेम प्लेट लगाकर चलने वाले वाहनों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। उल्लंघन के मामले में आपराधिक मुकदमा भी दर्ज कराया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर संबंधित को जेल भी भेजा जा सकता है और भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।
4 Comments