
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के मद्देनजर एक वारंटी को बारूण थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष घनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर शांति पूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को लेकर एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान थाना क्षेत्र धनवती गांव निवासी विनोद यादव के रूप में की गई है। इसके विरुद्ध अजमानती वारंट निर्गत किया गया था। तब से वह फरार चल रहा था, इसी क्रम में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया और मेडिकल जांच कराने के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
One Comment