
डीके यादव
गया। कोंच में पंचायत चुनाव की घोषणा चौथे चरण में की गई है जिसमें प्रत्याशी अपना दमखम लगाने में लगे हुए हैं और कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। गुरुवार को कोंच उतरी क्षेत्र से जिला पार्षद के भावी प्रत्याशी ललिता कुमारी के समर्थन में और बबन यादव के नेतृत्व में अपने दर्ज़नों समर्थकों के साथ लोगों से मिला और अपने पक्ष में वोट मांगा। दौरा के क्रम में बबन यादव ने कराई, कठौतिया, बहादुरपुर, नेहोरा, ददरेजी, परसावां, कौड़िया, कोंच बाजार (डीह) सहित अन्य गांव का दौरा किया। मौके पर उनके दर्ज़नों कार्यकर्ता साथ थे।