
डी.के यादव
गया। कोंच प्रखंड के कोराप पंचायत अंतर्गत ग्राम भीखनपुर में ट्रांसफार्मर जल गया है जिससे लोग गर्मी से परेशान और अंधेरे में हैं। जानकारी देते हुए राज्याध्यक्ष , बिहार राज्य पियून असोसिएशन सह मुख्य संरक्षक बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा गया व भीखनपुर निवासी जयनंदन शर्मा ने बताया कि भीखनपुर में करीब 70 घरों की आबादी है। जहां बीते एक सप्ताह से बिजली का ट्रांसफार्मर जल गया है जिससे लोग अंधेरे में हैं। उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे हैं। किसानों का फसल पानी के अभाव में बर्बाद हो रहा है। इस बात की जानकारी उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी सुमन्त कुमार व कोंच दक्षिणी के भावी प्रत्याशी सत्येंद्र प्रजापति को दी। तत्त्पश्चात उन्होंने बिजली विभाग के कनीय अभियंता शाखा कोंच सुमन पटेल से बात की और नए ट्रांसफार्मर लगाने को आग्रह किया। वहीं , जेई सुमन पटेल ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की सूचना प्राप्त हुई है जिसे जल्द ठीक किया जाएगा। वहीं , जयनंदन शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि दो दिनों में अगर ट्रांसफार्मर नहीं लग पाता है तो इसे लेकर हम ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे।