
डी.के यादव
गया। कोंच थाना क्षेत्र के धनछुही गांव से कोंच पुलिस ने पुलिस के साथ शोरगुल मचाने के आरोप में योगेन्द्र यादव पिता शकलदेव यादव को पकड़ कर थाना लाया। कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि कांड संख्या 175/21 में मछली को लेकर गांव में कुछ बात को लेकर पुलिस के साथ शोरगुल मचाने के आरोप में पकड़ा गया और कोविड 19 जांच करवाकर जेल भेज दिया गया। वहीं , उन्होंने बताया कि कांड संख्या 299/21 में किसी महिला के छेड़छाड़ करने के आरोप में कोंच पुलिस ने राजेश दास पिता रामरुप दास को ग्राम अमवां थाना कोंच जिला गया को कोंच पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना लाया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम अमवां के राजेश दास द्वारा अमवां गांव के एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस बल के साथ पकड़ कर थाना लाया गया जिसे कोविड 19 जांच करवाकर जेल भेज दिया गया।