डीके यादव
गया। कोंच थाना के गेट से सटे गोह गया मुख्य मार्ग पर पुल के पास कार तथा बाइक की टक्कर में एक युवक घायल हो गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में इलाज किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल कुमार, पिता दिल बहादुर चौधरी ग्राम खजुरी निवासी जो कोंच बाजार से अपने मोटरसाइकिल से घर जा रहा था। उसी क्रम में गाड़ी नम्बर डीएल 7 W 9887 (इंडिगो कार) गोह की ओर से आ रही थी और दोनों वाहन आपस में टकरा गए जिससे मौके पर ही मोटरसाइकिल सवार राहुल कुमार गाड़ी सहित गिर गया। जिससे कुछ चोंटे आई और वह घायल हो गया। उसी क्रम में इंडिगो कार के चालक द्वारा आनन फानन में स्थानीय लोगों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में इलाज के लिए भर्ती कराया।
2 Comments