
औरंगाबाद। सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही गई। यह घटना ओबरा थाना क्षेत्र के बाजार की है। मृतक की पहचान खराटी गांव निवासी श्रद्धानंद प्रजापति के रूप में की गई है। इस दौरान मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामिणों ने घंटों यातायात बाधित कर दिया जिससे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने मुआवजे की मांग कर रहे हैं ग्रामीणों को समझा बुझा कर सड़क जाम को खत्म करवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक श्रद्धानंद प्रजापति बाजार से शब्जी खरीद कर अपने घर जा रहा था इसी क्रम में एक ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में ले पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
4 Comments