
औरंगाबाद। अवैध बालू कारोबार पर सरकार काफी सख्त है। खनन माफिया के खिलाफ़ चलाए जा रहे जांच अभियान में देव थाना की पुलिस द्वारा बालू से लदे एक ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर, चालक को गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव निवासी मोहन यादव के रूप में की गई। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे हैं जांच अभियान में बालू से लदे ट्रैक्टर के साथ एक चालक को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। पुलिस के द्वारा खनन माफिया पर नकेल कसने का यथासंभव प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और कारोबार में शामिल लोगों को नामजद किया जा रहा है। तथा उनकी संपत्ति जब्ती भी जब्त कर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है।