
30 हजार छात्रों को जोड़ने का हैं लक्ष्य
औरंगाबाद। विद्यार्थी परिषद द्वारा ज़िले के विभिन्न प्रखंडों में चलाया जा रहा है विशेष सदस्यता अभियान। इस दौरान ओबरा अंबा देव बारुण मदनपुर नबीनगर एवं गोह के शिक्षण संस्थानों में लगभग 08 हजार छात्रों को सदस्यता दिलवाया गया। यह अभियान 01 से 15 सितंबर चलाया जाएगा जिसमें 30 हजार छात्रों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। जानकारी के मुताबिक अब तक 20000 छात्रों को विद्यार्थी परिषद का सदस्यता दिलाया जा चुका है। यह सदस्यता अभियान जिला प्रभारी विश्वजीत के नेतृत्व में चलाया जा रहा है जिसमें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशिका सिंह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
विद्यार्थी परिषद अब छात्रों की पहली पसंद बन चुकी हैं। आशिका सिंह ने कहा कि इस मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में परिषद के प्रयासों एवं उपलब्धियों को बताते हुए छात्रों को राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ताकि भविष्य में प्राकृतिक या अप्राकृतिक त्रासदी में छात्र-छात्राएं देश व समाज के प्रति लोगों में जागरूकता और सहयोग की भावना पैदा कर सके। इसके अलावा स्वास्थ्य से संबंधित भी विभिन्न जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान हर्ष राज, अभिषेक पाठक, सौरभ सिंह चौहान, आलोक कुमार, अभय कुमार, कुणाल सिंह, विशाल, दिलीप, मयंक, अभिषेक सहित अन्य बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।