राजनीति

प्रभारी मंत्री का भाजपा नेताओं ने किया स्वागत 

      डॉ ओमप्रकाश कुमार

औरंगाबाद। बिहार सरकार के खनन एवं भूतत्व मंत्री सह औरंगाबाद जिला के प्रभारी मंत्री जनक राम का भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा एन एच 139 के औरंगाबाद-पटना मुख्य पर स्वागत किया गया। वे पटना से दाउदनगर होते हुये जिला मुख्यालय में जा रहे थे। ठाकुर बिगहा में भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। भखरुआं मोड़ पर भाजपा के दाउदनगर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। माला पहनाकर व बुके देकर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपना देखा है कि 2022 तक कोई भी व्यक्ति कच्चे मकान में नहीं रहेगा। 18 से 20 घंटे बिजली मिल रही है. हर जिले में डिग्री कॉलेज खुल रहा है। मेडिकल कॉलेज खुल रहा है। देश के प्रधानमंत्री एवं राज्य के मुख्यमंत्री परिवार व वंशवाद नहीं कर रहे हैं, बल्कि बिहार की 13 करोड़ जनता को अपना परिवार समझकर सबको रोटी कपड़ा और मकान उपलब्ध कराने की चिंता कर रहे हैं। भाजपा के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील शर्मा भी मौजूद रहे। स्वागत करने वालों में अनुज दुबे, दिलीप कुमार, नंदेश शर्मा, सतीश कुमार, हरेंद्र तिवारी, बबलू कुमार, अरविंद गुप्ता, उज्जवल कुमार, साधु पासवान, श्री राम सिंह ,गोलू कुमार, पिंटू कुमार, रंजन कुमार, सतवेश तिवारी, आदि प्रमुख रुप से शामिल रहे। भखरुआ मोड़ के दुकानदार राजू गुप्ता भाई ने प्रभारी मंत्री से मिलकर भखरुआ मोड की समस्या से अवगत कराया। और कहां की दाउदनगर के यह हिर्दलिय स्थल है। यहां पर प्रतिदिन 5 हजार से 10 हजार की आबादी आवागमन करती है। लेकिन एक भी शौचालय नहीं रहने के कारण काफी ज्यादा परेशानी होती है। खास करके महिला लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है अगल-बगल दुकानों एवं घरों का सहारा लेना पड़ता है दुकानदार लोगों ने आग्रह किया कि किसी तरह से चारों तरफ एक एक शौचालय बनवा दिया जाए तो काफी सहूलियत होगी इस पर प्रभारी मंत्री जनक राम ने आश्वासन देते हुए कहा कि विभागीय स्तर पर एक पत्र माध्यम से अवगत कराया जाएगा स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इस कार्य को कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer