
औरंगाबाद। बारुण प्रखंड स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण में प्रखंड के अधीन सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों का मध्यान भोजन के सफल संचालन हेतु एचडीएफसी बैंक द्वारा खाता खोला गया। यह खाता शूण्य बैलेंस पर खोला गया। खाते के सफल संचालन हेतु विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव एवं प्रधानाध्यापक के संयुक्त हस्ताक्षर द्वारा यह कार्यक्रम किया गया। एचडीएफसी बैंक औरंगाबाद के कर्मचारी वीर सिंह एवं पीयूष कुमार के कुशल नेतृत्व में खाता खोलने में शिक्षकों ने सहयोग पूर्ण भूमिका निभाई। आज के खाता खोलने हेतु विशेष कैंप अभियान में शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार, संजय कुमार, मध्यान भोजन प्रभारी मीरचंद राम, मोहम्मद आलमगीर, इम्तियाज अहमद, राकेश कुमार, नसीम अहमद, विजेंद्र कुमार सहित अन्य ने सहभागिता निभाई।