
औरंगाबाद। झारखंड निर्मित टनका शराब के साथ अंबा थाना कि पुलिस द्वारा एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार भारती ने बताया कि एरका चेक पोस्ट पर वाहन जांच की जा रही थी इसी बीच काले रंग की पल्सर बाइक सवार को रोकर तलाशी ली गई जिसके पास से 300 एमएम के 220 बोतल कुल 66 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। बाइक सवार की पहचान थाना क्षेत्र के लक्षुमण बिगहा गांव निवासी 18 वर्षीय विष्णु कुमार चौहान के रूप में की गई है। उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। इस दौरान एक बाइक जब्त किया गया है जिसका नंबर जेएच- 01-सीआर-2632 हैं।