
औरंगाबाद। गस्ती में निकली मुफसिल थाना की पुलिस ने ओरा पुल से शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान देव थाना क्षेत्र के भंडारी गांव निवासी राजेश कुमार पासवान के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब के खिलाफ चलाए जा रहे जांच अभियान में 01 लीटर शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया है और उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में भेज दिया गया। शराब में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लिप्त कारोबारियों या पीने वालों को किसी भी किमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस जद में जो भी पकड़े जाएंगे उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाई की जाएगी और जेल भेजे जाएंगे।