
औरंगाबाद। सरकार के निर्देशानुसार शराब के खिलाफ चलाए जा रहे जांच अभियान में देव थाना की पुलिस द्वारा सोमवार को शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि केताकी गांव निवासी उदय भुईया एवं मिथिलेश राम को 05 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों पर पीने और पिलाने का भी आरोप है। इसी सिलसिले में दोनों का स्वास्थ जांच कराया गया जिसमें शराब पीने की पृष्टी की गई है और उत्पाद अधिनिय के तहत थाना कांड संख्या 83/21 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।