औरंगाबाद। शौच करने गई महिला का आहार में पैर फिसलने के दौरान पानी में डूबने से मौत हो गई। यह घटना खुदवां थाना क्षेत्र के पंचहारा गांव का है। इस हादसा के बाद परिजनों में गम का माहौल है। थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक रविवार की रात्रि शौच करने गई 27 वर्षीय पंचहारा गांव निवासी सोनी देवी की पैर फिसल जाने के कारण वह आहार में जा गिरी और अधिक पानी होने के कारण डूब कर उसकी मौत हो गई। काफ़ी देर बाद घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की तो देखा की आहर के किनारे वह पानी में पड़ी हुर्ई है जिसे आनन-फानन में आहार से बाहर निकाला गया लेकीन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
Related Articles
Check Also
Close
-
उमंगेश्वरी महोत्सव 1 मार्च को मनाने का लिया गया निर्णयJanuary 26, 2022
-
अगलगी में हजारों की संपत्ति जलकर खाकMay 19, 2022
-
देशी व विदेशी शराब जब्त, कोरोबारी फरारSeptember 11, 2021