
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर पुलिस ने 250 लीटर स्प्रीट के साथ एक स्कार्पियो वाहन को जब्त किया है। अंधेरे का लाभ उठाकर स्कॉर्पियो वाहन का चालक भागने में सफल रहा। पुलिस द्वारा दाउदनगर-गोह- गया रोड में कार्रवाई करते हुये स्कॉर्पियो वाहन से स्प्रिट को जब्त किया गया है। पुलिस गश्ती दल को देखते ही स्कॉर्पियो वाहन का चालक स्कॉर्पियो लेकर भागने लगा। पीछा करने पर कुछ दूर आगे जाकर स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसका चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। स्कॉर्पियो वाहन की पिछली सीट पर पांच गैलन में रखा 250 लीटर स्प्रिट को पुलिस द्वारा जब्त किया गया। प्रति गैलन 50 लीटर स्प्रिट रखा हुआ था। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि स्प्रिट और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त करते हुये स्कॉर्पियो वाहन के मालिक और चालक के खिलाफ दाउदनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार यह स्प्रिट देसी शराब का निर्माण करने के लिये होता या फिर अन्य कामों में उपयोग किया जाता है जिससे मनुष्य को काफी क्षति होती है। अगर कोई व्यक्ति स्प्रिट का प्रयोग करता है तो उसका शारीरिक नुकसान काफी ज्यादा होता है और मानसिक रूप से वह बीमार भी होता है।