
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर पुलिस ने एन एच 139 स्थित दाउदनगर-औरंगाबाद रोड पर चोकर लदे पिकअप वाहन से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है। पिकअप के चालक को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दाउदनगर- औरंगाबाद रोड के किसी स्थान पर सोमवार के अपराहन कार्रवाई करते हुये 54 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया है। पिकअप पर ऊपर में चोकर लदा हुआ था और उसके नीचे शराब का कार्टून रखा हुआ था। संवाद भेजे जाने तक शराब के बोतलों की गिनती की जा रही थी। बताया जाता है कि पुलिस द्वारा यह कार्रवाई थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है।