डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर के मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में सीटेट की तैयारी कर रही कर रहे छात्र-छात्राओं की जांच परीक्षा का आयोजित की गयी, जिसमें सीटेट से संबंधित सभी विषयों का ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गये। यह परीक्षा 120 अंको की ली गयी जिसमें पहले स्थान पर सुषमा कुमारी (79 अंक ) दूसरे स्थान पर कविता कुमारी (72 अंक), हेवंती कुमारी (72 अंक), तीसरे स्थान पर आरती कुमारी (71अंक) चौथे स्थान पर अर्चना कुमारी ( 70 अंक), पांचवें स्थान पर गजाला अकबरी (70 अंक), अंशु प्रिया (68 अंक), रीना कुमारी( 65 अंक ), पूजा कुमारी (60 अंक), राहुल राज, रंभा कुमारी,मनोरमा कुमारी, खुश्बु कुमारी, बिट्टु कुमार, नीतू कुमारी, साबित कुमारी, बिभा कुमारी अंक प्राप्त कर बेहतर प्रदर्शन किया।अन्य छात्र-छात्राओं का भी बेहतर प्रदर्शन रहा संस्था के निदेशक डॉ ओमप्रकाश कुमार ने कहा कि जांच परीक्षा के माध्यम से तैयारियों का पता चलता है। यह आकलन करने का अवसर मिलता है कि प्रतिभागियों के द्वारा अब तक कितनी तैयारियां की गयी हैं और आगे क्या सुधार की आवश्यकता है, ताकि आगे सुधार हो सके। परीक्षा को सफल बनाने में शिक्षक सौरभ कुमार, हिमांशु दुबे ने अहम भूमिका निभाया। संस्था केे निदेशक डॉ ओमप्रकाश कुमार ने सीटेट की तैयारी कर रहे हैं। छात्र-छात्राओं से अपील किया कि क्लास के पढ़ाई के साथ-साथ सेल्फ स्टडी पर ज्यादा ध्यान दें और कम से कम प्रतिदिन अपने घर पर 4 से 6 घंटे अध्ययन जरूर करें। लोगों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इससे पहले भी सीटेट के तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को बेहतर सफलता मिला है एवं जनवरी व फरवरी 2020 के सीटेट परीक्षा में लक्ष्य कोचिंग सेंटर से पढ़ाई करने के बाद 32 विद्यार्थी में 27 विद्यार्थी को सफलता प्राप्त हुई थी। तथा अभी तक 200 से अधिक विद्यार्थियों को सीटेट के परीक्षा में सफलता मिल चुका है। सीटेट के तैयारी करने का बेहतर तरीका है। कि प्रीवियस पेपर को लगातार प्रैक्टिस करते रहे। चैप्टर वाइज टेस्ट में भाग ले तथा परीक्षा के आयोजन के समय शांतिपूर्वक प्रश्न को सॉल्व करें। इससे करने से बेहतर स्थान प्राप्त होता है। गुणवत्तापूर्णण शिक्षा एवं संस्कार युक्त्त शिक्षा का मुख्य उद्देश होती है। यह शिक्षा समाज निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। शिक्षा से ही समााज में सुधार होती है।
3 Comments