
अनिल कुमार
औरंगाबाद। सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत के नेतृत्व में औरंगाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बरामद किया गया 97 किलो अवैध डोडा पोस्त और एक महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार। अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि इस मामले में सूचना प्राप्त हुई की नगर थाना क्षेत्र के रामाबंध स्थित डोडा पोस्त के साथ एक महिला समेत तीन लोग मौजूद है जिसके आलोक में छापेमारी की गई जहां से तस्करों के पास से 97 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया जबकि एक महिला समेत तीन लोग को गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान झारखंड राज्य के पलामू जिले के पिपरा टांड़ थाना क्षेत्र के गरगांव निवासी मनौवर मियां, लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के हसातु गांव निवासी जगरनाथ भुइयां और इसी गांव की सुगनी कुमारी के रूप में की गई है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ करने पर चला कि यह मादक पदार्थ सरगांव निवासी एजाज मियां से प्राप्त हुआ था और उसे दिल्ली पहुंचाना था। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्यवाई में एसडीपीओ गौतम शरण, नगर थाना अध्यक्ष अंजनी कुमार सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे जिन के सहयोग से 97.145 डोडा पोस्त बरामद किया गया।