औरंगाबाद। बारूण थाना की पुलिस द्वारा लगातार अवैध बालू उठाव के खिलाफ चलाए जा रहे जांच अभियान में रविवार को झूमर डिहरा पटना नहर पुल से एक अवैध बालू से लदे एक ट्रक को जब्त किया गया है जबकि चालक फरार हो गया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे जांच अभियान में उस जगह से बालू से लदे एक ट्रक को जब्त किया गया है जबकि चालक पुलिस को देख फरार हो गया। जब्त ट्रक के आधार पर चालक एवं मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की जा रही है।