
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। नवयुवक दुर्गा क्लब पान समाज परिसर में दाउदनगर के ऐतिहासिक धरोहर जीवित पुत्रिका व्रत के अवसर पर नकल अभिनय प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिउतिया चौक की सभी कमिटी के सदस्यों एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता विद्यार्थी चेतना परिषद के अध्यक्ष प्रशांत कुमार तांती ने की। बैठक में इस वर्ष जिउतिया पर्व के अवसर पर नकल अभिनय प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया और कहा गया कि पिछले वर्ष कोरोना गाइड लाइन के कारण नकल अभिनय प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया गया था, लेकिन इस वर्ष अब सरकार द्वारा अनलॉक कर दिया गया है। अनलॉक होने के कारण इस वर्ष जिउतिया पर्व पहले की तरह धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। जिउतिया चौक के पदाधिकारियों को कहा गया कि वे अपने-अपने मंच के सक्रिय सदस्यों को उत्साहित कर नकल अभिनय प्रतियोगिता कराने के लिये अलग-अलग बैठक कर अपना पोस्टर जारी कर दें। अब अगली संयुक्त बैठक 19 सितंबर को आयोजित की जायेगी। बैठक में संदीप कुमार, राजेंद्र चौधरी ,धीरज कसेरा, पप्पू गुप्ता, महेश कुमार, गोलू कुमार, अभिषेक कुमार, प्रदुमन कुमार, विकास कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस वर्ष दाउदनगर के दर्जनों जगह पर जीउतिया नकल अभिनव प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कमेटी के लोगों ने अपने-अपने क्षेत्रों में नकल अभिनव प्रतियोगिता का प्रदर्शन कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दिया गया है।
One Comment