
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की प्रथम पुण्यतिथि हैंड्स ऑफ प्रकाशचंद्रा टीम के संरक्षक डॉ प्रकाश चंद्रा के निर्देशानुसार टीम के सदस्यों ने ओबरा कार्यालय में मनाया। उपस्थित लोगों ने दिवंगत रामविलास पासवान के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। सदस्यों ने कहा कि रामविलास पासवान ने दलितों एवं अति पिछड़ों को आवाज दिया था। उन्होंने सभी वर्गों को सम्मान दिया । उनके द्वारा किये गये कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। मौके पर बिट्टू यादव, नितेश मिश्रा, संतोष राज यादव, अखिलेश कुमार, सोनू यादव, हरेंद्र कुमार, मनोज कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।