
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेरनगर पंचायत के मेवा बिगहा गांव में पईन में डूबने से एक 36 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान मेवा बिगहा गांव निवासी शशिकांत चौधरी के रूप में की गई है। वह मध्य रात्रि में अपने घर से शौचालय करने के लिये पईन के पास गया होगा। अचानक पैर फिसल जाने से वह पईन में गिर पड़ा और डूबने से उसकी मौत हो गयी। वापस नहीं लौटने पर रात्रि करीब ढाई बजे मृतक के पिता राजेंद्र चौधरी अपने पोता के साथ खोजने के लिये निकले और पइन की ओर गये तो देखा की शशिकांत चौधरी पानी में मृत पड़ा हुआ है। दाउदनगर पुलिस ने पहुंचकर घटना की छानबीन की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।
2 Comments