
डी.के यादव
गया। कोंच में चुनाव की घोषणा चौथे चरण में की गई है। जैसे जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे वैसे प्रत्याशी अपने क्षेत्र के लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगना तेज कर दिए हैं। रविवार को कोंच दक्षिणी क्षेत्र से जिला पार्षद के भावी प्रत्याशी रेणु कुमारी के समर्थन में और सत्येंद्र प्रजापति के नेतृत्व में अपने दर्ज़नों समर्थकों के साथ लोगों से मिला और अपने पक्ष में वोट मांगा। इस बीच सत्येंद्र प्रजापति ने चैतबिगहा, हिच्छापुर, उतरेन, बेलिपर,कमलबिघा, मुसहरी बीघा, कुरमावां , बदौली , पाली सहित अन्य गांव का दौरा किया। मौके पर डॉ मुकेश कुमार यादव, डॉ रामाशीष कुमार, अजय यादव उर्फ टुनटुन , अनिल कुमार यादव,सरजू प्रजापति, लालजीत प्रजापति, महेश प्रसाद यादव,बसंत कुमार, विक्रम कुमार सिंह,सुरेश यादव,विजय कुमार तरुण,सुनील कुमार यादव, निरंजन कुमार यादव,रमेश कुमार यादव, वीरेंद्र विराट, रंजीत कुमार यादव, राजबलम यादव सहित अन्य लोग शामिल थे।
– डी के यादव