
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब के खिलाफ चलाये जा रहे जांच अभियान में गोह थाना की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से शनिवार को देशी व विदेशी शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि शराब जांच अभियान के तहत थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से 165 लीटर देशी शराब एवं 180 एमएल के 4 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है जबकि कारोबारी पुलिस को देख मौके से भागने में सफल रहे। उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज़ कर छानबीन की जा रही है।
2 Comments