
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित जम्होर गांव के सिद्धिविनायक चौक परिसर में गणेश पूजा समिति द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान श्री गणेश की विशेष पूजा अर्चना की गई। साथ ही साथ इस अवसर पर सात दिवसीय कार्यक्रम के आलोक में प्रथम दिन महा आरती का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित हुए।सदस्यों ने कहा कि धार्मिक नगरी जम्होर में सभी तरह के पूजा कार्यक्रमों के अंतर्गत भगवान गणेश की भी पूजा अर्चना लगभग 8 वर्षों से अनवरत किया जा रहा है। गणेश पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, वृंदावन के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम, क्विज प्रतियोगिता, मटका फोड़ प्रतियोगिता, दीप यज्ञ, शिव चर्चा का भी आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम के आयोजन में विशेष भूमिका निभाने वाले सदस्य राजेश रंजन, कुंदन कुमार, राहुल कुमार, अंकित कुमार, शुभम कुमार, सत्यम कुमार, लव कुमार शर्मा, कुश कुमार शर्मा, गगन कुमार, दिलीप गुप्ता, संजू चौहान, डॉ अनिल वर्मा, रितिक कुमार, संतोष मेहता सहित अन्य ने अपनी सहभागिता निभाई।