
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के साथ-साथ अपराध नियंत्रण को लेकर औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार शराब के खिलाफ चलाए जा रहे जांच अभियान में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लिप्त कारोबारियों या फिर उन्हें नैतिक सहयोग प्रदान करने वालों को किसी भी किमत पर बख्सा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाई के अलावा संपत्ति भी जब्त की जाएगी। इसी सिलसिले में अंबा थाना की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के बरियामा से शुक्रवार को भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार भारती ने बताया कि वाहन जांच के दौरान पुलिस को देख एक ऑटो चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। जब वाहन की तालाशी ली गई तो उसमें 450 लीटर देशी शराब बरामद किया गया और उस ऑटो को जब्त कर थाना लाया गया जिसका नंबर बीआर 26 ई 3921 है। जब्त ऑटो के आधार पर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।