
औरंगाबाद। रफीगंज प्रखंड के भादुकिकला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. क्यामुदिन साहब की अकास्मिक निधन पर जिला पार्षद शंकर यादवेन्दू ने शोक प्रकट किया है। यादवेन्दू ने कहा है कि वे हमेशा वंचित शोषित एवं जरूरतमंदों के लिए संघर्ष एवं जनता की समस्याओं को लेकर सदैव सक्रिय रहे। उनका राजनीति के साथ-साथ समाज सेवा से काफ़ी लगाव था। उनके निधन से मैं काफ़ी काफ़ी दुःखी हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों व समर्थकों को इस दुख: की घड़ी में शक्ति प्रदान करें।