
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के मद्देनजर कसमा थाना की पुलिस द्वारा पांच लीटर महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार शांति पूर्ण व निष्पक्ष मतदान को लेकर शराब के खिलाक चलाए जा रहे जांच अभियान में सूचना के आधार पर ढ़ोलीखाप गांव निवासी 36 वर्षीय कारूदास के घर पर छापेमारी की गई जहां से पांच लीटर महुआ शराब बरामद किया गया और कारोबारी को घर से गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।