
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न थानों द्वारा शस्त्रों का सत्यापन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में जम्होर एवं बंदेया थाना की पुलिस द्वारा थाना परिसर में शास्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। जम्होर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर और क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के साथ कानून का राज स्थापित करने के लिए शुक्रवार को 06 अनुज्ञप्ति शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। वहीं बंदेया थानाध्यक्ष रामायण कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से लाइसेंसी शस्त्रों और कारतूसों का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। शुक्रवार को 08 शास्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया जिन शस्त्रों का सत्यापन नहीं किया गया है उसका अनुज्ञप्तिधारी जल्द भौतिक सत्यापन करा ले। इस आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने की स्थिति में अनुज्ञप्ति को निलंबित या रद करने करने की कार्रवाई की जाएगी एवं आग्नेयास्त्र जब्त कर लिया जाएगा।