
औरंगाबाद। शराब पीकर मारपीट के एक आरोपी को सिमरा थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि शराब पीकर मारपीट के मामले में थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी अखिलेश कुमार ने कर्मा बसंतपुर गांव निवासी सोनू कुमार एवं सुशील कुमार के खिलाक प्राथमिकी दर्ज कराया है। वादी ने बताया की ये दोनों शराब के नशे में हमारे साथ मारपीट किया है जिसे मैं बुरी तरह जख्मी हो गया जिसका उसने मेडिकल रिपोर्ट भी दिखाया। मामले में आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई तथा छानबीन कर आरोपी सोनू कुमार को जेल भेज दिया गया जबकि सुशील कुमार को लेकर छानबीन की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार कर उसे भी जेल भेज दिया जाएगा।
One Comment