
औरंगाबाद। एससी एसटी एक्ट के आरोपी को अंबा थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार भारती ने बताया कि पूर्व में जगदीशपुर गांव निवासी बाबूराम के पुत्र रणजीत सिंह के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के मामले में नामजद अभियुक्त बनाया गया था। जांच पड़ताल के बाद मामले में अभियुक्त को दोषी पाया गया था जिसकी छानबीन काफ़ी दिनों से की जा रही थी इसी क्रम में वह शुक्रवार को पकड़ा गया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।