
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन के सभागार में दुर्गा पूजा समिति की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता स्टेशन प्रबंधक अरविंद कुमार शर्मा ने की। बैठक में स्टेशन परिसर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने के लिए चर्चा की गई। चर्चा के क्रम में सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय के बाद निर्णय लिया कि पूर्व की पूजा समिति ही इस बार भी दुर्गा पूजा धूमधाम से करेंगी। इस दौरान डॉ. एस.डी. प्रसाद, जितेंद्र कुमार, राम प्रसाद चौधरी, मनोज कुमार, पवन विश्वकर्मा, सोनू कुमार, सक्रिय सदस्य सतीश पांडेय, प्रिंस कुमार सिंह, अमन राज, राहुल सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन जम्होर विकास मंच के संयोजक सुरेश विद्यार्थी ने किया।