
औरंगाबाद। पैनल लायर सतीश कुमार स्नेही ने कहा कि 11 सितंबर को औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय एवं दाउदनगर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न वादों का निपटारा किया जाएगा। यह आयोजन जज सह प्रभारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष एडीजे एक ओमप्रकाश सिंह एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर के नेतृत्व में किया जाएगा जिसकी सफलता के लिए औरंगाबाद में सात बेंच और दाउदनगर में दो बेचों का गठन किया गया है। इस लोक अदालत में पहली बार सबसे अधीक वादों का निष्पादन किया जाएगा। श्री स्नेही ने कहा कि इस आयोजन में सचिव प्रणव शंकर सर की मेहनत और प्रेरणा रंग लाई है जिससे अधिक वादों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। काफ़ी लोगों में वादों के निष्पादन के प्रति जागरूकता देखी जा रही है। इसी सिलसिले में सचिव प्रणव शंकर सर ने बताया है कि कल की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, सैकड़ों की संख्या में वाद के पक्षकारों को लंबित मामलों से मुक्ति मिलेगी। ज्ञातव्य हो कि इस लोक अदालत में फिजिकल और वर्चुअल दोनों मोड में सुनवाई होगी। इसके तहत सुलहनिये अपराधिक, चेक वाउन्स, मोटर दुर्घटना, परिवारिक, भरण-पोषण, श्रम, माप-तौल, भू अर्जन, बेंक ऋण, टेलिफोन, अनुमंडलीय पदाधिकारी से संबंधित वादों का निष्पादन किया जाएगा।