
औरंगाबाद। शहर के कुरैशी मोहल्ला वार्ड नंबर 10 के लोगों ने अवैध रूप से चल रहे बूचड़खाना को बंद करने का मांग किया है। हालांकि इसकी मांग पूर्व में भी अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, सिओं एवं नगर थाना से की गई थी लेकीन अब तक कोई कार्यवाई नहीं की गई। जबकि गंदगी से आसपास के लोगों का बुरा हाल हैं। स्थानिय लोगों का कहना है कि इस बूचड़खाना से आते जाते हम सभी को विभिन्न संक्रमण बिमारियों का खतरा बना रह रहा है। इन परिस्थितों में हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे। इस दौरान पर मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान, मो. जुल्फेकार, मो. सकिल, मो. आफताब, मो. इस्लाम, मो. लड्डू, मो. सद्दाम, मो. अजमेरी, मो. कमाल उर्फ तुन्नु कुरैशी, मो. खुर्शीद, मो. काफिल, मो. लाडल, मो. नजीर, मो. सरताज, मो. सज्जु खान, मो. नौशाद, मो. इस्ला, अमन खान, मो. सद्दाम, मो. आलम, मो. राजा, मो. गुलाम सर्वर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
2 Comments