
औरंगाबाद। मदनपुर थाने की पुलिस द्वारा शराब के खिलाफ चलाए जा रहे जांच अभियान में थाना क्षेत्र के गैवाल बिगहा से देशी शराब एवं महुआ शराब बरामद किया गया। इस छापेमारी में एसआई सुबोध कुमार सिंह तथा नरेन्द्र प्रसाद शामिल थे। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर उस गांव में छापेमारी की गई जहां शराब का कारोबार किया जा रहा है। इसी क्रम में कारोबारी पुरेन्द्र यादव उर्फ पुरन यादव के घर से 300 एमएल के 44 बोतल टनाका देशी शराब और एक गैलन से भरे 13 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है। पुलिस की भनक लगते ही कारोबारी मौके से भागने में सफल रहा जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।