
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के मद्देनजर शांति पूर्ण व निष्पक्ष मतदान को लेकर शराब कारोबारियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है और पकड़े जा रहे कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में नबीनगर थाना की पुलिस द्वारा शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सहायक अवर निरक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के भवानोखाप के पास छापेमारी की गई जहां 300 एमएल का 320 बोतल कुल 96 लीटर झारखंड निर्मित टनाका देशी शराब बरामद किया है तथा एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान उस गांव निवासी सत्येन्द्र सिंह के रूप में की गई है। शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त जेल भेज दिया गया।