
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर के सिपहां लख के पास चार दिन पहले नहर से मिले अज्ञात शव की पहचान गुरुवार को कर ली गई है, पहचान के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के मखरा गांव निवासी 70 वर्षीय रामनारायण शाह के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिपहां लख के पास नहर से पुलिस द्वारा पांच सितंबर को अज्ञात वृद्ध का शव बरामद किया गया था। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पहचान के लिये शव को थाना में रखा गया था। गुरुवार की दोपहर मृतक के पुत्र गणेश प्रसाद ने आकर मृतक की पहचान की, जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को परिजनों के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि शव की पहचान होने के बाद मृतक के परिजनों के हवाले मृतक के शव को कर दिया गया है।