
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। मामूली हंगामे के बीच गुरुवार को दाउदनगर के बिस्कोमान कार्यालय में खाद का वितरण किया गया। प्रखंड कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बिस्कोमान में खाद समाप्त हो चुका है। गुरुवार को हुये वितरण के बाद एक हजार बोरा खाद बचा हुआ है, लेकिन इसका भी कूपन वितरण किया जा चुका है। किसानों को कूपन दिया जा चुका है और कूपन वाले किसानों को खाद प्रदान किया जायेगा। प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय रजक, एकाउंटेंट श्रीकांत कुमार सिंह, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों की उपस्थिति में बिस्कोमान में शांतिपूर्ण खाद का वितरण गुरुवार को कराया गया। हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने हल्का-फुल्का हल्ला- हंगामा करने की कोशिश भी की, जिसे पुलिस ने तुरंत संभाल लिया. बताया जाता है कि कुछ नये किसान भी गुरुवार की दोपहर पहुंच गये। ऐसे ही कुछ किसानों द्वारा हल्ला- हंगामा करने का प्रयास किया गया, जिस पर पुलिस ने तुरंत काबू पा लिया। बिस्कोमान के अलावे विकासशील केएसएस बेलवां (अरंडा) द्वारा का वितरण गुरुवार को किया गया। कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार की उपस्थिति में करीब एक सौ बोरा खाट बांटा गया। पॉस मशीन खराब होने के कारण करीब तीन सौ बोरा खाद का वितरण नहीं हो सका है।
2 Comments