
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के मद्देनजर एवं बाइक चोरी की घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार बारूण थाना की पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान गुरूवार को चोरी की एक बाइक को गैमैन पूल (बारूण व डेहरी ऑन सोन के मध्य) बरामद किया है। तथा चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष घनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक चोर को पकड़ा गया है जिसकी पहचान रोहतास जिले के डालमियानगर थाना क्षेत्र के मथूरी गांव निवासी 21 वर्षीय सुशील कुमार महतो के रूप में की गई है जिसके पास से चोरी की काला व लाल रंग की एक पल्सर बाइक बरामद किया गया है। पूछ ताछ करने पर उसने बाइक चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसकी निशानदेही पर पुलिस और भी जगह छापेमारी करेगी। मामले मे प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
वहीं अन्य मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि बहुरिया बिगहा गांव के समीप से अवैध बालू से लदे एक सोनालिका ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया है। जबकि चालक पुलिस को देख फरार हो गया जिसके विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।