
औरंगाबाद। फेसर थाना कि पुलिस द्वारा गुरूवार को शराब के नशे में धूत एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जिसकी पहचान बनाही गांव निवासी कामेश्वर चौधरी के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार शराब के खिलाफ चलाए जा रहे जांच अभियान में लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में उस गांव के ग्रामिणों द्वारा मिली सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 35 वर्षीय कामेश्वर चौधरी को शराब के नशे में धूत गाली गलौज करते पाया जिसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया और उसका स्वास्थ जांच कराया गया जिसमें शराब पीने की पृष्टी की गई। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
One Comment