
डी के यादव
गया। कोंच प्रखंड के सिंदुआरी में बुधवार को चार लोगों की मौत का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी देते हुए सिंदुआरी निवासी राजेश कुमार ने बताया कि सिंदुआरी निवासी कैलाशपति मिश्र (55) टनकुप्पा प्रखंड में रहकर अपना घर बनाये हुए हैं और एक विद्यालय में म्यूजिक डायरेक्टर का कार्य करते थे। बुधवार की दोपहर वे गया अपने भाई के साथ बाइक से आ रहे थे। इसी क्रम में मानपुर के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक के कारण संतुलन बिगड़ गया और वे गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं , उनके भाई पशुपति मिश्र बुरी तरह से घायल हो गए जिनका मगध मेडिकल कॉलेज गया में इलाजरत हैं। वहीं , सिंदुआरी गांव में युगेश मांझी की पुत्री कुंती कुमारी (15) देर रात अपने घर में सोयी थी। तभी जहरीले सांप ने डंस लिया। लोग अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। वहीं , सिंदुआरी निवासी महंगू डोम (55) का निधन बीमारी की वजह से हो गया। वहीं , सिंदुआरी निवासी लालमोहन पासवान की पत्नी (45) बीमार चल रही थी। जिसे बुधवार को ही निधन हो गया।