
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराबबंदी के खिलाक चलाए जा रहे जांच अभियान में माली थाना की पुलिस द्वारा एक शराब कारोबारी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि एसआई दशरथ यादव के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर बाइक पर शराब बेच रहे एक धंधेबाज को 300 एमएल के 95 बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर बाइक को जब्त कर लिया गया है। धंधेबाज की पहचान थाना क्षेत्र के मिसिर बिगहा गांव निवासी शिव शंकर पासवान के रूप में की गई है जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया गया। श्री कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर सरकार के सख्त निर्देश के मुताबिक चोरी छिपे शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और चिन्हित कर कारोबार में शामिल आम से खास तक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
One Comment