
औरंगाबाद। सड़़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की मौत हो जाने से गुस्साए परिजनों एवं ग्रामीणों ने बुधवार को दुल्ला बिगहा के समीप सड़क जाम कर दिया। यह मामला गोह थाना क्षेत्र के बाजार वर्मा बगीचा के समीप की है जहां हाल ही में सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गई थी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका तब से इलाज चल रहा था लेकीन उसका मंगलवार की रात्रि मौत हो गई जिसकी पहचान बंदेया थाना क्षेत्र के चपरा गांव निवासी 30 वर्षीय अनुप ठाकुर के रूप में की गई है। सड़़क जाम की सूचना पर गोह-बंदेया थाना की पुलिस एवं गोह प्रखण्ड के सिओ घटना स्थल पर पहुंचे और मुआवजे की मांग कर रहे मृतक के परिजनों को चार लाख का चेक प्रदान कर सड़क जाम को हटवाया। बंदेया थानाध्यक्ष रामायण कुमार ने बताया कि यह घटना 01 सितंबर की है जिसमें चपरा निवासी अनुप कुमार सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था जिसका तब से इलाज चल रहा था लेकीन बीते रात्रि उसकी मौत हो गई। मुआवजे की मांग कर रहे परिजनों को मुआवजा चेक प्रदान कर जाम हटवाया गया है। उन्होंनेे बताया कि इस घटना में जेसीबी की चपेट में आने से दो अन्य बाइक सवार व्यवसाई की मौत मौके पर ही हो गई थी। मृतक की पहचान चपरा गांव निवासी अनिल पासवान एवं अरविंद चंद्रवंशी के रूप में की गई है।
3 Comments