
औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले में अपराधी कितने बेखौफ हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है। घायल युवक को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना मंगलवार की रात्रि तकरिबन 09 बजे मुफसील थाना क्षेत्र कठौतियां गांव के समीप की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घायल युवक बैंक कर्मी हैं, जो औरंगाबाद से अपने घर पल्सर बाइक द्वारा जम्होर जा रहा था इसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने युवक को गन प्वाइंट पर रख बाइक की चाभी मांगी लेकीन युवक ने देने से इंकार किया तो उसके पैर में अपराधियों ने गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अपराधी बाइक ले कर फरार हो गए। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामिणों द्वारा सूचना प्राप्त होने पर दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया। युवक की पहचान राजिव रंजन प्रसाद के रूप में की गई है। वह एक बैंक कर्मी है जो औरंगाबाद से अपने घर जम्होर जा रहा था। इसी बीच उस जगह पर सड़क लूटेरों ने उसे बाइक रोककर चाभी छिनने की कोशिश की लेनीन उसने नहीं दी तो बदमाशों ने गोली चला दी जिससे वह गंभीर से घायल हो गया। फिलहाल वह खतरे से बाहर है। इसके बाद इस घटना की सूचना पाकर परिजन अस्पताल भी पहुंच गए। घायल युवक के परिजनों की मानें तो लूटपाट की नियत से घटना को अंजाम दिया गया है। इस मामले में पुलिस अज्ञात अपराधियों के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
2 Comments