
औरंगाबाद। सदर प्रखंड के जम्होर पंचायत से सरपंच पद के लिए कृष्णा मेहता ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि मैं सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ने को इसलिए उत्सुक था कि वर्तमान परिदृश्य में गरीबों और असहायों की सहायता करने वाला कोई नहीं है, इन परिस्थिति में हमारे अंदर की उत्कंठा जगी और हमने फैसला किया कि सरपंच पद से चुनाव लड़ कर गरीबों की सेवा के लिए स्वयं को प्रस्तुत करूंगा। उन्होंंने कहा कि सरकार द्वारा चलने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाने का प्रयास करूंगा। यह भी कहा कि किसी भी समस्या को सुलझाने में जनहित की भावनाओं को उत्कर्षित करने का प्रयास करूंगा। आज के नामांकन कार्यक्रम में अजय कुमार, सतीश कुमार, सत्येंद्र मेहता, लक्ष्मण मेहता, राम बचन मेहता सहित अन्य उपस्थित थे।