
औरंगाबाद। बिहार पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 सें अनिल यादव ने मंगलवार को नामांकन दाखिल कराया। इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। अनिल यादव ने कहा कि विकास किया है, विकास करेंगे और जनसेवा में जीवन न्योछावर करेंगेे। मेरा लक्ष्य शिक्षित, स्वास्थ और सशक्त समाज का निर्माण करना है जिसके लिए हम हमेशा से प्रयासरत रहे हैं।
उन्होंने जनता से अपने पक्ष में मतदान, प्यार, आशीर्वाद एवं सहयोग बनाए रखने का अपील किया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन के शुरुआत से हमने विकास कार्यों को ही प्राथमिकता दी है और आगे भी देंगे। विकास की रफ्तार एवं समाज सेवा की भावना को कभी कम नहीं होने देंगे। इस मौके पर राजद जिला प्रवक्ता रमेश यादव, जिला पार्षद शंकर यादवेन्दू, जाप प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय यादव, मुखिया संजय यादव, मुखिया प्रतिनिधि लंबू यादव एवं आनंद विहारी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।
One Comment