
औरंगाबाद। बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन सात सितंबर से शुरू हो गया है। इसी क्रम में सदर प्रखंण्ड के बेला पंचायत से समाजसेवी प्रदीप कुमार ने अपनी पत्नी सुनैना देवी को मुखिया पद से मंगलवार को नामांकन दाखिल कराया है। इस दौरान सर्मथकों की भीड़ उमड़ी पड़ी जिन्होंने प्रत्याशी के पक्ष में जिंदाबाद के नारे लगाए और उनका फूल माला से भरपूर स्वागत किया गया। सुनैना देवी ने बताया कि यह पंचायत मूलभूत विकास से कोसों दूर है। वह पहली बार बेला पंचायत के मुखिया पद से चुनाव लड़ रही है। अपने पक्ष में जनता से मतदान की अपील की है। उन्होंने कहा कि आपके सहयोग व प्यार से यदि मैं इस पंचायत की मुखिया बनती हूँ तो क्षेत्र का समुचित विकास करूगीं और जनता की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराऊंगी।
2 Comments