
औरंगाबाद। जम्होर थाना की पुलिस द्वारा नशे में घूत एक युवक को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शराब के नशे में घूत एक 25 वर्षीय युवक मंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान जोकहरी गांव निवासी के रूप में की गई है। युवक के विषय में सूचना प्राप्त हुई थी कि वह नशे में ग्रामिणों को गाली गलौज कर रहा था। सूचना के आलोक में गई पुलिस ने उस गांव से युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया और उसका स्वास्थ जांच कराया गया जिसमें शराब पीने की पृष्टी की गई। इसके बाद उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।